बजट लोकलुभावन नही बल्कि राष्ट्र को समर्पित है : डा. रमापति राम त्रिपाठी
देवरिया, 04 फरवरी ( हि. स. ) । केन्द्र सरकार द्वारा पेश अन्तरिम बजट 2047 के विकसित भारत का बजट है। पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनावी वर्ष होने के बाद भी बजट लोकलुभावन नही बल्कि राष्ट्र को समर्पित बजट है। उक्त बातें सदर सांसद डा.रमा पति राम त्रिपाठी ने केन्द्र सरकार के पेश बजट पर जिला पंचायत परिसर स्थित अपने आवास पर संवादाताओं से आज बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देश के चार स्तम्भों गरीब,युवा,महिला,किसान को ध्यान में रखकर यह बजट पेश हुआ है। श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को हासिल करने वाले इस बजट में एक करोड़ ग़रीबों को आवास और दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि युवा स्वनिर्भर बने इसके स्वनिधि लोन को बढ़ाकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है।किसानों की आय को और बढ़ाने और भारत को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने वाला यह बजट श्रेष्ठ बजट है।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पेश इस बजट से विपक्ष आवक और आश्चर्यचकित है।बिखरे विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नही बचा है,क्योंकि यह बजट में देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उन्होंने कहा कि एक लाइन में कहे तो यह बजट दूरगामी दृष्टि के साथ देश को आगे ले जाने में सक्षम बजट है। अखिलेश यादव द्वारा दिए गए भाजपा सांसदों के टिकट कटने के बयान पर सांसद रमापति ने कहा कि अब उनके पास कोई मुद्दा नही बचा है।चुनाव के हार के डर से बच्चों जैसी बात कर रहे है।भाजपा का टिकट संसदीय बोर्ड तय करेगा,जो अखिलेश से राय नही लेगा।
उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रवाद के पुरोधा हैं। उनका पूरा जीवन देश को समर्पित है। यह सम्मान आडवाणी को नहीं राष्ट्रभक्ति को है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,कर्पूरी ठाकुर और अटल जी जैसी विभूतियों पर कभी किसी सरकार का ध्यान नही गया लेकिन दूरदृष्टि रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन लोगों भी भारत रत्न दिया। सांसद ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन ऐसे भ्रष्टाचारियो का गठबंधन है,जो लक्ष्य विहीन,नेता विहीन,मुद्दा विहीन है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।