स्वतंत्रता दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुष्प और तिरंगे से सजावट

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम का पुष्प और तिरंगे से सजावट


—बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा स्वरूप श्रृंगार और रूद्राभिषेक

वाराणसी, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में अध्यात्म के साथ देश प्रेम की अलग मनोहारी छवि देखने को मिलेगी। मंदिर न्यास के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम की विशेष साज-सजावट होगी। धाम के मुख्य प्रवेश द्वार (गेट नं 04) को एवं कॉरिडोर में स्थापित भारत माता की प्रतिमा को पुष्प व तिरंगा से सजाया जाएगा। राष्ट्र की संप्रभुता, अखंडता, एकता एवं शांति के लिए विशेष रुद्राभिषेक का आयोजन भी होगा। शाम को बाबा विश्वनाथ का विशेष तिरंगा स्वरूप श्रृंगार किया जाएगा। इसके पहले ध्वजरोहण कार्यक्रम धाम स्थित नीलकंठ भवन (प्रशासनिक भवन) पर होगा। गौरतलब हो कि श्री काशी विश्वनाथ के पावन ज्योर्तिलिंग का खास तिरंगा श्रृंगार शिवभक्तों में आकर्षण का केन्द्र होता है। सावन माह में राष्ट्रीयता और धर्म का अद्भुत संगम दरबार में दिखता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story