उपचुनाव की दस सीटों पर सपा की बैठक में कांग्रेस की दावेदारी पर होगा फैसला
लखनऊ, 04 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचते ही उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी पर बैठक बुलायी। बैठक में उपचुनाव की दस सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी वाली सीटों पर फैसला होगा।
विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को उपचुनाव में सभी दस सीटों पर मंथन करेंगे। बैठक में उपचुनाव वाले जनपद के नेताओं को बुलाया गया है। प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उपचुनाव में गठबंधन धर्म में कुछ सीटें पाना चाहती है। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि दस सीटों में एक या दो सीटें ही कांग्रेस लड़े तो बेहतर होगा। वैसे दस की दस सीटें समाजवादी पार्टी को ही लड़ना चाहिए। आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही लेना है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।