अपराधियों पर नजर रखने के लिए सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्णयअंतरराज्यीय जनपदों के अधिकारियों की बैठक संपन्न।
रुद्रपुर(उधम सिंह नगर), 28 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक में अपराधियों पर नजर रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने,अवैध शराब और अवैध हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
रुद्रपुर के रेडिसन होटल में आयोजित बैठक में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और उत्तर प्रदेश के बिजनौर,रामपुर, पीलीभीत,मुरादाबाद और बरेली जनपद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए दोनों प्रदेशों के अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए और अवैध शराब और अवैध हथियार की सप्लाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया। इसके अलावा अपराधियों पर नजर रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने ,जनपदीय सीमाओं पर सीसी टीवी कैमरे, बैरियर लगाने जैसे फैसले लिए गए।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने सीमाओं पर स्थित संवेदनशील और वन क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों को चिह्नित करने की सलाह दी ताकि अपराधी इन बूथों पर कोई गड़बड़ी करके मतदान प्रक्रिया में बाधा ना डाल सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पांच जनपद उधमसिंह नगर की सीमाओं से लगे है।
उन्होंने सभी जनपदों से निर्वाचन में सहयोग समन्वय करने, सीमाओं पर कानून व्यवस्था, चैक पोस्ट, अवैध मदीरा की तस्करी, जनपदीय सीमाओं पर बैरियर एवं सीसीटीवी व्यवस्था कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण निर्बाध कराने में समन्वय व पूर्ण सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर क्रिटिकल व वर्नेवल क्षेत्र/बूथ चिन्हित है, उनमें विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर निर्वाचन सकुशल कराना पहली प्राथमिकता है। इसलिए सभी सीमावर्ती उप जिलाधिकारी आपस में समन्वय बैठक आयोजित करें।
मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि निर्वाचन में पूर्ण सहयोग व समन्वय के साथ कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा मुरादाबाद जिले के तहसील सदर व ठाकुरद्वारा उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले की सीमाओं से लगता है। इन सीमाओं में 11 जगह बैरियर लगाये जायेंगे। अपराधिक, ड्रग्स, शराब को रोकने में भी समन्वय बनाते हुए कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा सभी अधिकारियों के फोन नम्बर आपस में शेयर किये जायेगें।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 13,17,741 मतदाता है व सुलभ मतदान हेतु 805 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 1464 मतदान बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की पांच जिलो की सीमाओ से लगे कुल 134 बूथ आते हैं। इनमें 121994 मतदाता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जनपद में क्रिटिकल एवं वर्नेवल बूथ चिन्हित है तथा शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। उन्होंने बताया अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 57 बैरियर लगाये जाते हैं। छोटे-छोटे चोर रास्ते भी चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनमें भी पैनी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि सहयोग व समन्वय से कार्य कर निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
बैठक में वर्चुअल माध्यम से एसपी बरेली सुशील गुले, एसपी बिजनौर नीरज जादौन एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा जुड़े थे। अपर जिलाधिकारी बरेली सौरभ दूबे, पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद सुभाष गंगवार, एसपी बिजनौर धर्म सिंह मार्शल, उप जिलाधिकारी बिलासपुर हिमांशु उपाध्याय, उप जिलाधिकारी धामपुर रीतू रानी, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस नगर अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी मनोज कत्याल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, रविन्द्र सिंह बिष्ट, गौरव पाण्डेय, अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, राकेश चन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।