इरफान सोलंकी केस के मुख्य गवाह विष्णु सैनी की दिल का दौरा पड़ने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
इरफान सोलंकी केस के मुख्य गवाह विष्णु सैनी की दिल का दौरा पड़ने से मौत


कानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। विवादित सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस के मुख्य गवाह विष्णु सैनी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनकी गवाही के बाद ही इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी और शौकत पहलवान समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ जाजमऊ थाने में रंगदारी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी पर जाजमऊ थाना क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी स्थित विधवा के घर को फूंकने के मामले में महराजगंज जेल में बंद है। इस मामले को लेकर कल्याणपुर के गूवा गार्डन में रहने वाले विष्णु सैनी मुख्य गवाह थे। उन्हीं के गवाही के आधार पर रिजवान सोलंकी और इरफान सोलंकी समेत सात लोगों पर न्यायालय ने सात साल की सजा सुनाई थी।

इस बीच विष्णु 24 अक्टूबर को कोर्ट में गवाही देने आए थे। तो उन्होंने पेशी पर आए सोलंकी भाइयों समेत अन्य पर गवाही न देने का दबाव बनाते हुए रंगदारी मांगने का गम्भीर आरोप लगाया था। यही नहीं उन्होंने रिजवान और शौकत पहलवान समेत अन्य लोगों पर मुकदमा भी दर्ज करवाया था। उनकी इस गवाही के चलते इरफान सोलंकी समेत बारह आरोपितों की मुश्किलें बढ़ गई थी। हालांकि विष्णु की गवाही के बाद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य आरोपितों को सजा हो चुकी है लेकिन अन्य आरोपितों के खिलाफ चल रहे ट्रायल में विष्णु की गवाही बाकी थी। अब ऐसा माना जा रहा है कि उनकी मौत के बाद आरोपितों को राहत मिल सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap

Share this story