बदायूं में दो महिलाओं की मौत, दहेज हत्या का आरोप
बदायूं, 11 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो विवाहित महिलाओं की मौत का मामला सोमवार को सामने आया है। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के खातिर बेटियों को मारने का आरोप ससुरालियों पर लगाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
अलापुर थाना के कुतरई के रहने वाले गंगा चरण ने बेटी पूजा की शादी इसी वर्ष 26 फरवरी को मुजरिया थाना क्षेत्र के रसूला गांव निवासी जुगेन्द्र के साथ की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद ससुरालीजन बतौर दहेज में दो लाख रुपये लाने का दबाव बेटी पर बना रहे थे। जुगेन्द्र होटल खोलना चाहता था। इसलिए वह पैसे की मांग कर रहा था। दो लाख रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष रेनू सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इसी तरह बिल्सी थाना क्षेत्र के भिभौलिया गांव की गुड्डो की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी को 11 साल बीत चुके हैं। शादी के बाद से ही पति सुरेंद्र और उसके घर वाले बेटी गुड्डो को परेशान करते थे। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।