सरकारी कर्मचारियों की मौत से शोक की लहर
देवरिया, 03 अगस्त(हि.स.)। देवरिया जनपद में दाे सरकारी कर्मचारियों के माैत की सूचना से उनके विभाग में शाेक का माहाैल हाे गया। पहली घटना बरहज थाना क्षेत्र के लवरछी में हुई। जहां होमगार्ड के पद पर तैनात रहे दयानंद यादव (58 ) की अचानक से मौत हो गयी।
वहीं दूसरी घटना में तरकुलवा थाना क्षेत्र के कैथवलिया के रहने वाले महाजन प्रसाद(55) सिविल कोर्ट में अर्दली के पद पर कार्यरत रहे। जो शनिवार को किसी काम से ग्राम न्यायालय सलेमपुर गए थे। जिसकी भी अचानक से मृत्यु हो गयी।
दोनों ही घटनाओं की सूचना पर विभागीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं स्थानीय थानों की पुलिस ने घटना के बाद कर्मचारियों के शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके उपरांत पुलिसकर्मियों ने शवों का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।