प्रसव के दौरान जच्चा -बच्चा की मौत

WhatsApp Channel Join Now
प्रसव के दौरान जच्चा -बच्चा की मौत


प्रसव के दौरान जच्चा -बच्चा की मौत


औरैया, 24 फरवरी (हि.स.)। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली के ग्राम जाजपुर निवासी होमगार्ड सौरभ की गर्भवती पत्नी वर्षा (26) को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लाया गया था। सोमवार को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। पत्नी की मौत की खबर पाकर सीएचसी पहुंचे पति ने पत्नी की लाश देखकर फफक कर रोने लगा। वहीं, परिजनों ने सीएचसी अजीतमल में हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में घरवालों से पता चला है कि वर्षा की शादी अप्रैल 2023 में हुई थी। उसका इलाज प्राइवेट किसी नर्स से हो रहा था। आज प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले को लेकर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story