पुलिस कस्टडी में मृत मोहित पाण्डेय के परिजनों का प्रदर्शन, भाजपा- सपा आमने सामने 

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस कस्टडी में मृत मोहित पाण्डेय के परिजनों का प्रदर्शन, भाजपा- सपा आमने सामने 


लखनऊ, 27 अक्टूबर (हि.स.)। लखनऊ में गोमती नगर के विभव खंड स्थित मंत्री आवास चौराहे पर पुलिस कस्टडी में मृत हुए मोहित पाण्डेय के परिजन व मोहल्ले के लोगों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। इसके बाद मौके पर समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला धरने पर बैठ गयी। शव रखकर प्रदर्शन करने और पूजा शुक्ला के धरने पर बैठने की सूचना पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गयी। धरने पर बैठी पूजा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

चिनहट थाने के लॉकप में बंद मोहित पाण्डेय के अंतिम सांस लेने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। थाने के फुटेज में पीटे गये मोहित के लेटे होने और उसके बाद मृत हो जाने तक का पूरा वीडियो देखकर मृतक के परिजन आगबबूला हो गये। उन्होंने मोहित का शव मंत्री आवास चौराहे पर रख दिया। प्रदेश सरकार और लखनऊ पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। माैके पर पुलिस वालाें ने उन्हें हटाना चाहा लेकिन वे नहीं माने।

पीड़ित परिजन से कुछ समय बाद मिलने पहुंचें बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने उनकी बात सुनी और नौकरी, मुआवजा, कड़ी कार्रवाई की मांग को स्वीकार करते हुए प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही। पीड़ित परिजन की ओर से दोषी पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने को कहा गया। विधायक योगेश ने हर सम्भव मदद करने और मोहित की मौत की जांच कराने की भी बात को मौके पर कहा।

इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी मोहित पाण्डेय की मौत पर बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के थानों के लॉकप को अत्याचार गृह बताते हुए पुलिसिंग पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। मोहित पाण्डेय की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने और परिजन को उचित मुआवजा देने की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने मांग उठायी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story