भाभी के अंतिम संस्कार में गए देवर की गंगा में डूबकर मौत

भाभी के अंतिम संस्कार में गए देवर की गंगा में डूबकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
भाभी के अंतिम संस्कार में गए देवर की गंगा में डूबकर मौत


कानपुर, 05 मई (हि.स.)। गंगा किनारे भैरव घाट में भाभी के अंतिम संस्कार में गया देवर सज्जन कुमार गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की और सरसैया घाट के पास उसका शव बरामद हो गया।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र निवासी सज्जन कुमार बाल्मीकि (55) की भाभी माया देवी की मौत हो गयी थी। रविवार को परिजन व रिश्तेदारों के साथ वह मृतक माया देवी का अंतिम संस्कार करने गंगा किनारे भैरव घाट गया था। अंतिम संस्कार होने के बाद कुछ लोग गंगा में स्नान करने लगे और सज्जन कुमार भी गंगा में उतर गया। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने लगा। लोगों ने शोर मचाकर गंगा में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह काफी गहरे पानी में चला गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की और कोतवाली थाना क्षेत्र के सरसैया घाट के पास मृतक सज्जन का शव बरामद हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story