गरीब परिवार की गूंगी बहरी बहनों को मिले गूंगे बहरे जीवनसाथी
बिजनौर,01जनवरी (हि.स.)। गरीब परिवार से गूंगी बहरी दो बेटियों की शादी दो गूंगे बहरे लड़कों से होने के बाद परिवार में खुशियां छा गई।
उल्लेखनीय है कि नगीना के मोहल्ला काजी सराय चंदन तार वाला बाग स्थित सद्दू के परिवार में उसकी पत्नी व पांच पुत्री समेत आधा दर्जन गूंगे बहरे हैं। यही नहीं परिवार के रहने के लिए कोई अपना घर व जमीन भी नहीं है। हालत काफी खराब होने के कारण उसकी बेटियों की शादी नहीं हो पा रही थी। लोगों की मदद से उसे परिवार का गुजारा चल रहा था। स्थिति को देखते हुए कुछ लोग मदद को आगे आए।
इसके फलस्वरुप सद्दू की दो पुत्री की शादी के रिश्ते के लिए किरतपुर के मोहल्ला हवाईयान निवासी हसनैन कादरी अपने दो बेटों की शादी के रिश्तों को लेकर पहुंचे,जहां पर दोनों बहनों की दोनों भाइयों से शादी तय हो गई।
मालूम हो हसनैन कादरी के दोनों बेटे भी गूंगे हैं। शादी तय होने के बाद सद्दू की इतंजाम को लेकर चिंता बढ़ गई। मददगारों ने समाचार पत्रों के माध्यम से मदद करने की गुहार लगाई। इसके बाद गरीब परिवार को दान दहेज तथा बारातियों की खातिर तावज्जो का प्रबंध हुआ। 31 दिसंबर रविवार को बारात आई तथा दोनों पुत्री ताहिरा व साहिबा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के शादी सम्पन्न हुई तथा दान दहेज के साथ दोनों बहनों को विदा किया गया।
उल्लेखनीय है कि हसनैन कादरी के परिवार में भी छह पुत्र व एक पुत्री समेत सात बच्चे हैं, जिनमें एक पुत्री और तीन पुत्र समेत चार बच्चे गूंगे बहरे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।