शराब के ठेके के पास पाया गया युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
शराब के ठेके के पास पाया गया युवक का शव


कानपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में कमला बिहार मोहल्ले में नव निर्मित देशी शराब के ठेके के पास मंगलवार को एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उसकी मौत का कारण स्पष्ट न हाेने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बिल्हौर के गढ़ खंड बेदीपुर गांव निवासी शेर सिंह का शव नव निर्मित शराब के ठेके के पास कमला बिहार में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है, कि मृतक टीबी का मरीज है, अत्यधिक शराब पीने का आदि था। जिसका काफी लम्बे समय से इलाज कानपुर में चल रहा था। प्रथमदृष्टया मौत का कारण बीमारी प्रतीत हो रही है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story