22 नवंबर को घर से निकले युवक का नाले में मिला शव

22 नवंबर को घर से निकले युवक का नाले में मिला शव
WhatsApp Channel Join Now
22 नवंबर को घर से निकले युवक का नाले में मिला शव


बदायूं, 24 नवम्बर(हि.स.)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रुदायन कस्बे में शुक्रवार को एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ बिल्सी व थाना इस्लामनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, उघैती थाना क्षेत्र के दारानगर का रहने वाला 23 वर्षीय रनवीर 22 नवंबर को अपने सदु सूरजपाल निवासी नौली हरनाथपुर बिसौली अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। लेकिन दो दिन तक वह अपने गांव वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रुदायन कस्बे में एक नाले में रनवीर का शव मिला। मौके पर पुलिस पहुंची तो रनवीर का मुंह नाले के भीतर था। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि गिरने के बाद रनवीर का मुंह पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर रनवीर के घर वालों को पूरे मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे घर वालों ने रनवीर को पहचान इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच शुरू शुरू कर दी है।

मामले में थाना अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया नाले में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story