जालौन में युवक की हत्या कर खेत में शव फेंका

जालौन में युवक की हत्या कर खेत में शव फेंका
WhatsApp Channel Join Now
जालौन में युवक की हत्या कर खेत में शव फेंका


जालौन, 01 मार्च (हि.स.)। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलेला में एक युवक का खून से लथपथ हालत में शव मिला। परिवार ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर शव को यहां पर फेंका गया है। पुलिस हत्या के नजरिये से ही मामले की जांच कर रही है।

फुलेला गांव निवासी आदित्य कुमार (25) गुरुवार की शाम को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला और लौटकर वापस नहीं आया। देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार ने रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कहीं पर भी उसकी जानकारी नहीं मिली।

शुक्रवार की सुबह कोतवाली में तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान पता चला कि गांव के बाहर खेत में एक शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि शव गुरुवार से लापता आदित्य कुमार का है। परिवार के लोग भी पहुंच गये। सिर पर चोट के गहरे निशान पाये जाने पर घरवालों ने आदित्य को पत्थर से प्रहार कर हत्या की आशंका जताई है।

क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय ने बताया कि परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द तथ्यों के साथ मामले का राजफाश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story