शौच के लिए गए युवक का शव पोखरी में मिला

शौच के लिए गए युवक का शव पोखरी में मिला
WhatsApp Channel Join Now
शौच के लिए गए युवक का शव पोखरी में मिला


आजमगढ़, 04 जनवरी(हि.स.)। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव में गुरुवार की सुबह शौ के लिए गए एक युवक का शव पोखरी में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव निवासी धीरज(24) पुत्र धीरेंद्र प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए घर से निकला, लेकिन जब वह घंटों बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद उसका शव पोखरी के किनारे मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story