मेरठ में आम के बाग में लटका मिला बागपत के युवक का शव

WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में आम के बाग में लटका मिला बागपत के युवक का शव


मेरठ, 16 अगस्त (हि.स.)।जानी थाना क्षेत्र के टिमकिया कोठी के पास आम के बाग में बागपत के युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

बागपत जनपद के सिंघावली गांव निवासी नाजिम पुत्र खलील मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में हलीम बिरयानी की दुकान चलाता था। वह प्रतिदिन बागपत से मेरठ आता-जाता था। बुधवार को वह घर से दुकान पर जाने को कहकर निकला था, लेकिन दुकान पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने सिंघावली अहीर पुलिस को नाजिम के गायब होने की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे से पहले कोई तहरीर लेने से मना कर दिया। गुुरुवार की शाम को जानी पुलिस को टिमकिया कोठी के पास आम के बाग में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से नाजिम के नाम का पहचान पत्र मिला। इस पर पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे नाजिम के परिजनों ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने हत्या के आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। नाजिम का निकाह डेढ़ साल पहले ही रुकैय्या के साथ हुआ था। शुक्रवार को नाजिम के शव का पोस्टमार्टम हुआ और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जानी थाना प्रभारी प्रजंत त्यागी के अनुसार, प्रथमदृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story