युवक की लाश पंखे से लटकती मिली
बस्ती, 18 नवम्बर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली के रंजीत चौराहे के पास रहने वाला अभिजीत राय (45) का शव उनके घर में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज रमेश यादव ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग ने बताया कि अभिजीत फिजियोथैरेपिस्ट था। उनके परिवार में मां, पत्नी और 10 साल का बेटा है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।