नहर में उतराता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कानपुर, 31 मार्च (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र के जादवपुर गांव के पास रविवार को रामगंगा नहर में एक युवक का शव उतराता पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
थाना प्रभारी प्रेमचन्द्र कनौजिया ने बताया कि एक 40 वर्षीय युवक का शव सचेंडी की ओर से बहकर आया है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। उसकी मौत का राज जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके साथ ही उसकी पहचान कराने का प्रयास जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक युवक के गर्दन पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।