धसान नदी में मिला अज्ञात युवक का शव
झांसी,21 अप्रैल(हि. स.)। थाना मऊरानीपुर क्षेत्र स्थित देवरी चौकी के पास से निकली धसान नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।
रविवार को मऊरानीपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने धसान नदी में देवरी बांध के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव उतराते हुए देखा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सहित मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने मौका मुआयना किया,जिसमें बताया गया कि मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष है। अधेड़ की मौत करीब तीन दिन पूर्व होना बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।