अज्ञात महिला का नाले में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
उन्नाव, 22 अप्रैल(हि.स.)। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर खेड़ा मजरे घाटमपुर कला में गांव की आबादी से दूर बागों के बीच बने नाले में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शव से आ रही दुर्गंध से दो-तीन दिन पुराना शव होने का अनुमान है। महिला के शरीर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे दुष्कर्म के बाद भी हत्याकर शव की ठिकाने लगाया गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी माया राय ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। फील्ड यूनिट ने भी पहुंच कर साक्ष्य संकलित किये।
मिली जानकारी ठाकुरखेड़ा गांव के बाहर सोमवार की सुबह मवेशी चराने गए बच्चों ने बच्चन बाजपेई व विनय दीक्षित की बाग के बीच बने नाले के पास झाड़ियों से आ रही दुर्गंध पर पास जाकर देखा तो महिला का शव पड़ा था। महिला के वस्त्र बिखरे हुए चेहरे व पैरों पर जलाए जाने के निशान दिखाई दे रहे थे।
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी राजपाल को सूचना दी। महिला का शव पड़ा होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी माया राय घटना स्थल पर पहुंच, जांच पड़ताल कर ग्रामीणों से जानकारी ली। मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे फील्ड यूनिट की टीम ने भी फिंगर प्रिंट, वीडियो और फोटोग्राफ्स बनाएं फील्ड यूनिट के प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि महिला को पेट्रोल डालकर नहीं जलाया गया है।
थाना प्रभारी राजपाल ने बताया की महिला पास पड़ोस गांव की नहीं है। हत्या कर इसे छुपाने के उद्देश्य से झाड़ियों के बीच बने नाले में बाहर से लाकर डाला गया है। सर्किल व निकट के थानों को सूचित कर महिला की शिनाख्त के बारे में प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरुण कुमार दीक्षित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।