ऑयल प्लांट के चौकीदार का शव मिला
लखनऊ, 02 फरवरी (हि.स.)। काकोरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी ऑयल प्लांट के चौकीदार का शव शुक्रवार को मिला। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार की हत्या की है। गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है।
थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि शिवरी ग्राम पंचायत के मजरा लोखरिया गांव निवासी लाखन राजपूत एक निजी ऑयल प्लांट में चौकीदारी करता था। शुक्रवार सुबह लाखन का शव प्लांट में पड़ा मिला और उसका गला गमछे से घोंटा गया था। मौत की खबर मिलते ही चौकीदार के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की फोरेंसिक जांच की। भाई प्रेम ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।