ऑटो चालक का शव नाले के पास मिला
झांसी, 05 जून (हि.स.)। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ के पास एक नाले किनारे बुधवार की सुबह अधेड़ का शव मिला है। मृतक की पहचान पुलिस ने स्थानीय ऑटो चालक के रूप में करते हुए घटना की जानकारी परिवार को दी।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ महाराज सिंह नगर में बुधवार सुबह लगभग 25 वर्षीय युवक का शव नाले के पास पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक की पहचान कर पुलिया नंबर नौ के पास ही रहने वाले ऑटो चालक कैलाश वर्मा के रूप में की गई। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग भी घटनास्थल पहुंच गये। परिवार से पता चला है कि कैलाश वर्मा शराब का लती था। मंगलवार की सुबह वह ऑटो चलाने की बात कहकर निकला और वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी मौत की वजह गर्मी की चपेट में आने से होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।