युवक का खड़े टैक्टर में नीचे की ओर फंसा मिला शव
हमीरपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मझगवां थाना अंतर्गत लिधौरा गाँव में एक युवक का शव घर में खड़े टैक्टर में नीचे की ओर फँसा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। आज गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव का निवासी 26 वर्षीय युवक अमित सिंह पुत्र स्वर्गीय जगराम सिंह जो कि बुधवार की रात खेत से वापस अपने घर आया। और घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर में जाकर बैठ गया। इसके बाद आज अमित सिंह का शव टैक्टर में नीचे की ओर लटका और फंसा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अमित सिंह अपनी 10 बीघा कृषि भूमि में खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था जो कि अपने पीछे भाई छोटू सिंह के अलावा मां मिथलेश और बहन सीमा सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। वहीं मृतक के चचेरे भाई राजू सिंह ने बताया कि उसके चचेरे भाई अमित सिंह की मौत हुई है। मझगवां थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने गुरुवार को बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

