पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी


फिरोजाबाद, 12 मार्च (हि.स.)। थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। शव लटका होने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड मिला। जिस आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी इस्तियाक के रूप में की है। पुलिस ने मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है और मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है शव पेड़ पर लटका मिला है। शव की पहचान आधार कार्ड से की गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story