घर से गायब महिला की तीन दिन बाद नदी में मिला शव

WhatsApp Channel Join Now
घर से गायब महिला की तीन दिन बाद नदी में मिला शव


अमेठी, 21 अगस्त (हि.स.)। संग्रामपुर थाना क्षेत्र तीन दिन पूर्व लापता एक महिला का शव बुधवार की सुबह नदी में मिला है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

विशेषरगंज बाजार की रहने वाली गीता देवी (45) तीन दिन पूर्व भोर में घर से नित्यक्रिया को निकली और वापस नहीं लौटी। परिजन गीता को हर जगह ढूंढ़े, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस पर घरवालों ने संग्रामपुर थाना में गीता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार दोपहर लोहारन का पुरवा गांव के बगल से गुजरने वाली मालती नदी में एक अज्ञात महिला की लाश मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान लापता गीता के रूप में की।

प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्र ने बताया कि मालती नदी में मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त लापता गीता के रूप में हुई है। महिला का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story