कानपुर: झकरकटी बस अड्डे के पास मिला अधेड़ का शव

कानपुर: झकरकटी बस अड्डे के पास मिला अधेड़ का शव
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर: झकरकटी बस अड्डे के पास मिला अधेड़ का शव


कानपुर,01 जून(हि.स.)। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में स्थित झकरकटी बस अड्डा के एआरएम कार्यालय के पीछे शनिवार को एक अधेड़ का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त अमरनाथ यादव ने बताया कि बाबूपुरवा थाने को शनिवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि झकरकटी बस अड्डा स्थिति एआरएम ऑफिस के पीछे एक व्यक्ति पड़ा है जिसके नाक से खून बह रहा है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल उसे जान बचाने की कोशिश में उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। जांच में मृतक के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं। पहले आधार पर नाम गुलाम रजा पुत्र बक्सुल्ला पता कथार परगना भेलामऊ कानपुर नगर है तथा उम्र करीब 59 वर्ष है व दूसरे आधार कार्ड नाम गुलाम रजा पुत्र बक्सुल्ला निवासी पिपरगद्दी सिद्धार्थनगर अंकित है। मौके पर फील्ड यूनिट ने भी पहुंचकर छानबीन की है। पुलिस कहना है कि मृत्यु का कारण स्पष्ट न हो पाने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story