झांसी : नेशनल हाइवे के किनारे वृद्ध का मिला शव
झांसी,23 अप्रैल(हि.स.)। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे झांसी-खजुराहो पर रानीपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरियाबेर के पास एक वृद्ध का शव मिला। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे रानीपुर चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।
मृतक वृद्ध की शिनाख्त मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी स्थित ग्राम नौरा निवासी द्वारपाल वंशकार(65) के रूप में की गई है। कयास लगाया जा रहा है कि रात्रि में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।