संदिग्ध परिस्थितियों में खेतों में पड़ा मिला अधेड़ का शव
बाराबंकी, 03 जनवरी (हि.स.)। रामनगर कोतवाली इलाके के बसंतपुर में शनिवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया, जब गांव के बाहर स्थित एक बाग में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक की पहचान बसंतपुर गांव निवासी श्याम सुंदर पुत्र उदित नारायण के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है, जबकि परिवारिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।
परिवारजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह श्याम सुंदर घर से बाहर गए थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी इंतजार के बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की परंतु उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक बाग में शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक का मोबाइल फोन घटनास्थल के दूसरे छोर से अरहर के खेत में बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार सुबह श्याम सुंदर, दीपक, गुड्डू आदि के साथ घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। जिसको लेकर परिवारजनों ने तीनों लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। इस बिंदु को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस संबंध में रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

