कानपुर में अलग-अलग जगहों पर मिले छह शव

कानपुर में अलग-अलग जगहों पर मिले छह शव
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में अलग-अलग जगहों पर मिले छह शव


कानपुर, 31 मई(हि.स.)। जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में शुक्रवार को छह लोगों के शव मिले। अभी तक किसी भी मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है। कुछ लोगों का कहना है कि गर्मी के प्रकोप से उनकी जान गयी है लेकिन इसको लेकर अभी तक स्वास्थ्य विभाग से कोई जानकारी साझा नहीं की गयी।

पुलिस उपायुक्त मध्य आरएस गौतम ने बताया कि जिन इलाकों में शव पाये गये हैं, उनमें सबसे पहले रायपुरवा थाना क्षेत्र का इलाका है। यहां की जूही ढाल के पास एक लावारिश व्यक्ति के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से मदद ली। लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह से ये व्यक्ति यहां पर लेटा हुआ है। उसके शरीर में हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचित किया गया। आशंका है कि गर्मी की वजह से उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा।

सचेंडी थाना क्षेत्र में पावर ग्रिड के बाउंड्री के पास दूसरा शव मिला। तीसरी लाश कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज में रोड के किनारे मिली। युवक की उम्र 22 वर्ष है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। चौथा शव फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित केपीएम अस्पताल के बाहर सीढ़ी के पास मिला। लोगों ने उसके बारे मे भी कोई जानकारी नहीं दी है। बस यह बताया कि भीख मांग करके जीवन यापन करता था। पांचवी लाश ग्वालटोली थाना क्षेत्र में अंगूठी चौराहे के पास वीआईपी रोड के किनारे मिली। छठा शव बिल्हौर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि जितने भी शव मिले हैं, वह सभी पुरुष के हैं। इनमें किसी की भी कोई पहचान नहीं हो सकी है। लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से इनकी मौत हो सकती है। मौत का कारण जानने के लिए सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story