कारखाने में सुरक्षा गार्ड और उसके साथी का मिला शव, धुएं से दम घुटने की आशंका

कारखाने में सुरक्षा गार्ड और उसके साथी का मिला शव, धुएं से दम घुटने की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
कारखाने में सुरक्षा गार्ड और उसके साथी का मिला शव, धुएं से दम घुटने की आशंका


कारखाने में सुरक्षा गार्ड और उसके साथी का मिला शव, धुएं से दम घुटने की आशंका


वाराणसी,16 जनवरी (हि.स.)। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक साड़ी कारखाने के गार्ड रूम में सुरक्षा गार्ड और उसके साथी का शव मिला। सोमवार की देर शाम घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। संभावना जताई गई कि जलती अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महेशपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पुष्पांजलि साड़ी प्राइवेट लिमिटेड नाम से साड़ी का कारखाना है। कारखाने में गोरखपुर बैकुंठपुर निवासी प्रेम सिंह (64 वर्ष) सुरक्षा गार्ड था। वह कारखाने के गार्डरूम में ही रहता था। प्रेम सिंह के कमरे में उसका दोस्त सचाऊ पाल (51 वर्ष) आया हुआ था। कारखाने में ड्यूटी समाप्त होने के बाद प्रेम सिंह का बेटा राघवेंद्र पिता के कमरे पर आया तो वहां द्वितीय पाली के गार्ड कृष्ण पंडित व अन्य सहयोगी दरवाजा खटखटा रहे थे। कमरे से कोई प्रतिक्रिया न आने पर राघवेंद्र दरवाजा फांद कर कारखाना के गार्ड रूम में झांका तो दोनों की लाशें देख शोर मचाया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ डीसीपी वरुणा जोन भी पहुंच गए। छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस अफसरों ने शव को कब्जे में लिया। क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार मौके पर प्रारंभिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका है। गार्ड के शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story