हरदोई रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव
हरदोई, 17 मार्च (हि.स.)। कछौना कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर रेलवे फाटक के मध्य रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह युवक-युवती का क्षत-विक्षत शव मिला। युवक की शिनाख्त हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पूरा रेलवे फाटक के मध्य रेलवे ट्रैक पर एक युवती और युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। लाश मिलने की खबर मिलते ही कछौना कोतवाली पुलिस पहुंच गयी। शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी। युवक की पहचान इंद्रजीत पुत्र संतराम निवासी टेउना खुर्द थाना बेनीगंज के रूप में हुई। जबकि युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।