महिला काे आत्मदाह के लिए उकसाने वाला भेजा गया जेल — पुलिस उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
महिला काे आत्मदाह के लिए उकसाने वाला भेजा गया जेल — पुलिस उपायुक्त


लखनऊ, 08 अगस्त(हि.स.)। लखनऊ कमिश्नरेट के मध्य क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार को प्रस्तुत किया। उन्नाव के गढी पुरवा निवासी सुनील कुमार को लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने उन्नाव से हिरासत में लिया गया था और उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।

पुलिस उपायुक्त रवीना ने बताया कि उन्नाव की रहने वाली महिला द्वारा एक दिन पूर्व में लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। जिसका उपचार इस वक्त किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है। इस मामले में गौतमपल्ली थाने की पुलिस ने जांच के दौरान महिला के मोबाइल फोन से रिकार्डिंग पाया। जिसमें अधिवक्ता सुनील कुमार उस महिला को आत्मदाह करने के लिए उकसाते हुए पाया गया।

उन्होंने बताया कि सुनील कुमार को ट्रैस कर उसे उन्नाव से हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ में उसने अपनी बातचीत की रिकार्डिंग के बारे में बताया है। समुचे घटनाक्रम में अधिवक्ता की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध भी है। सुनील कुमार को घटना में उकासाने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story