आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डंपर में घुसी डीसीएम, चालक की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डंपर में घुसी डीसीएम, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डंपर में घुसी डीसीएम, चालक की मौत


फिरोजाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्रान्तर्गत रविवार की देर रात दिल्ली से कानपुर मछलियां लेकर जा रही डीसीएम आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई,जबकि परिचालक घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि, एटा के मलावन निवासी चालक प्रदीप डीसीएम में दिल्ली से मछलियां लेकर कानपुर जा रहा था। रविवार की रात को माइल स्टोन 64 के पास पहुंचते ही चालक प्रदीप को नींद की झपकी आ गई और डीसीएम आगे चल रहे एक डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैनपुरी निवासी परिचालक विकास घायल हो गया। डीसीएम में भरी हुई मछलियां एक्सप्रेस-वे पर चारों ओर फैल गई और तड़पने लगीं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के तत्काल अस्पताल भिजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया था। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर एक्सप्रेस पर फैली मछलियों को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर आवागमन को सुचारू कराया दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story