डीसीएम गाड़ी पलटने से गेस्ट हाउस मालिक की दबकर मौत

WhatsApp Channel Join Now
डीसीएम गाड़ी पलटने से गेस्ट हाउस मालिक की दबकर मौत


फतेहपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को लोहे की चादर लदी डीसीएम ने एक गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। डीसीएम पलटने से गेस्ट हाउस के सामने खड़े मालिक की मौके पर मौत हो गई।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के रावतपुर तिराहा के समीप आज राधे कृष्णा पैलेस गेस्ट हाउस के मालिक सुरेश सविता (55) पुत्र स्वर्गीय श्रीपाल सविता निवासी ग्राम रावतपुर थाना जाफरगंज अपने गेस्ट हाउस के बाहर खड़े थे तभी लोहे की चादर लाद कर जोनिहां से ललौली कस्बे की ओर जा रही डीसीएम गाड़ी एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे गेस्ट हाउस मालिक सुरेश सविता दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई।

थानाध्यक्ष धनंजय सरोज ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है और डीसीएम सहित चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story