डीसीएम व डंपर के टक्कर में तीन घायल, वाहन में लगी आग
जालौन, 16 जून (हि.स.)। एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे पिरौना चौकी के नजदीक बने शहीद भगत सिंह महाविद्यालय के पास रविवार तड़के डीसीएम व डंपर में टक्कर होने तीन लोग घायल हो गए।
इस हादसे के बाद डीसीएम चालक घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया। वहीं डंपर चालक मोहन कुमार क्लीनर दीपू निवासी महाराजगंज केबिन में फंसकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं टोल की राहत टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाल कर हाईवे की एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी ओर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की लपटें देख पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद जल रहे दोनों वाहनों की आग पर काबू पाया।
प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार का कहना है कि ओवरटेक करते समय वाहन आपस में टकरा गए थे। डंपर चालक व क्लीनर को हाईवे की एंबुलेंस से भेजकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं क्षतिग्रस्त डीसीएम के मालिक से बात होने के पश्चात चालक की जानकारी हो गई है। उसका इलाज झांसी के मोठ के अस्पताल में चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।