काशी में शराबबंदी को लेकर सड़क पर उतरी ं बेटियां,बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग
वाराणसी,27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सैकड़ों बेटियां बैनर, झंडे लेकर सड़क पर उतरीं। जिले के आराजी लाइन ब्लाॅक के कई गांवाें से आई महिलाओं ने भीखमपुर गांव से कोइली पुल बाजार तक रैली निकाली। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और लोक समिति की पहल पर निकली रैली में महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी में पूर्ण शराबबंदी की मांग की। रैली के बाद कोइलीपुर बाजार में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें लड़कियों ने नशा,घरेलू हिंसा, बालिका यौन हिंसा, लैंगिक भेदभाव पर लोगों को संदेश दिया। इसके बाद 'मिशन शक्ति अभियान 'में राजातालाब थाने से आई उपनिरीक्षक मानसी यादव ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और मदद के लिए आपातकालीन 1090,112,181,1098 हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, महिला चेतना समिति की रचना और ठेला पटरी व्यवसाई यूनियन के अध्यक्ष चिंतामणि सेठ, ग्राम प्रधान देशवंत ने दीप जलाकर किया। इस दौरान संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि आज समाज के ज्यादातर लोग शराब में डूब चुके हैं। इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, बलात्कार,मारपीट आदि का सबसे बड़ा कारण शराब है। सभा के अंत में लड़कियों और महिलाओं ने तय किया कि गांव- गांव में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।