प्रयागराज में चमकी मीरजापुर की बेटियां,अंशिका ने जीता स्वर्ण, स्नेहा को मिला कांस्य पदक
- देवकली इंटर कॉलेज में हुआ भव्य स्वागत
मीरजापुर, 4 नवंबर (हि.स.)। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मिर्जापुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया। देवकली इंटर कॉलेज, जमालपुर की छात्राओं ने न केवल मेडल जीते बल्कि खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
मंगलवार को जब विजेता खिलाड़ी विद्यालय लौटीं, तो पूरे परिसर में तालियों की गूंज और जयघोष से उनका जोरदार स्वागत किया गया।
विशुनपुरा गांव की कक्षा 11 की छात्रा अंशिका यादव ने सीनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया। अंशिका के पिता रामसागर यादव ड्राइवर हैं, जबकि माता सरिता देवी आशा कार्यकर्ती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
वहीं सहिजनी-हरदी गांव की कक्षा 10 की छात्रा स्नेहा सिंह ने जूनियर बालिका वर्ग की पोल वाल्ट प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर मीरजापुर का नाम रोशन किया। स्नेहा ने इससे पहले पिछले वर्ष नेशनल गेम्स में सब-जूनियर बालिका वर्ग की ऊंची कूद में रजत पदक जीतकर राज्य स्तर पर पहचान बनाई थी। उनके पिता देवेंद्र कुमार सिंह कृषक हैं और माता विमला देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में कार्यरत हैं।
यह स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रयागराज में आयोजित हुई थी। विजेता छात्राओं के विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद दुबे के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षक सतीश सिंह, केशव प्रसाद सिंह, मदन मोहन त्रिपाठी, संतोष सिंह, गिरीश चंद्र सिंह, मंजरी त्रिपाठी, नीटू कुमार, मनोज कुमार सिंह, केवल सिंह और अजय कुमार सोनी सहित सभी शिक्षकों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

