जमीन वापस पाने के लिए भटक रहीं किसान बाबू यादव की बेटियां

जमीन वापस पाने के लिए भटक रहीं किसान बाबू यादव की बेटियां
WhatsApp Channel Join Now
जमीन वापस पाने के लिए भटक रहीं किसान बाबू यादव की बेटियां


- मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बेटियों ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से मिली

कानपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में किसान बाबू सिंह यादव को आत्महत्या किये 115 दिन हो गए, लेकिन बेटियां बराबर न्याय के लिए भटक रही हैं। आरोपी बराबर वीडियो वायरल कर अपने को निर्दोष बता रहे हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

खुलेआम घूम रहे आरोपियों को लेकर किसान की बेटियां डरी हुई हैं और बराबर न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं। रविवार को बेटियों ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से मुलाकात की और कहा कि हमें मुख्यमंत्री से मिलवा दीजिये। हम चाहते हैं कि जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी हो और हमारी जमीन वापस मिल जाये, ताकि हम भी कह सकें कि योगी सरकार में कानून सबके लिए बराबर है।

न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के साथ रविवार को मृतक किसान बाबू सिंह यादव की पत्नी व बेटियां एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से मिलने पहुंची। बेटी रूबी व काजल ने मंत्री श्री सचान को बताया कि घटना के तीन महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोप लगाया कि थाना स्तर पर आरोपित भाजपा नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर व बब्लू को मदद मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग रखी है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाह ले तो आरोपितों को पुलिस एक दिन में गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद मंत्री राकेश सचान ने पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को फोन कर आरोपितों की गिरफ्तारी न होने का कारण पूछा। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रहीं है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मंत्री राकेश सचान ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मंत्री ने पीड़ित परिवार को बताया कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी और उनकी जमीन वापस मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story