पहले मासूम बेटी को पिलाया, फिर मां ने खुद पी लिया कीटनाशक, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में दोनों की मौत
मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में शनिवार शाम दर्दनाक घटना हो गई। एक मां ने पहले बेटी को कीटनाशक पिलाया और फिर खुद पी लिया। उपचार के दौरान मां —बेटी ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में रात करीब 11 बजे दम तोड़ दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौआर गांव निवासी रंजना देवी (38) पत्नी बालेंद्र पटेल ने शनिवार शाम पहले अपनी छह वर्षीया बेटी आस्था को कीटनाशक दवा पिला दी। उस समय 12 वर्षीया बड़ी बेटी अतिस्था घर में मौजूद थी। बच्ची के अनुसार, मां ने उसे भी ग्लूकोज बताकर वही घोल पीने के लिए मजबूर किया, लेकिन वह डरकर भाग निकली। भागते-भागते उसने देखा कि मां ने भी कीटनाशक पी लिया है।
अतिस्था रोते हुए करीब पांच सौ मीटर दूर तालाब के पास अपने बड़े पिताजी मटर पटेल के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। परिजन जब घर पहुंचे तो देखा कि रंजना और छोटी बच्ची आस्था के मुंह से झाग निकल रहा था। तुरंत उन्हें पीएचसी सर्रोई ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति नाजुक होने पर दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां बीती रात मां-बेटी ने दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका दो बेटियों की मां थी। बड़ी बेटी अतिस्था के अनुसार, पिता बालेंद्र पटेल 29 नवंबर को सूरत, गुजरात चले गए थे। बच्ची ने दबी जुबान में बताया कि कुछ समय से माता-पिता के बीच अनबन चल रही थी।
थाना प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि कीटनाशक पीने से मां-बेटी की मौत की सूचना मिली है। परिवारजन मृतका के पति का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

