पूविवि में 17-18 अक्टूबर को होगी एमएड की काउंसिलिंग : कुलसचिव
जौनपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-26 के एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रथम काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है। काउंसिलिंग 17 व 18 अक्टूबर को विश्वेश्वरैया हाल यूएनएस इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी संस्थान में होगी।
मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को रैंक एक से दो सौ तक और 18 अक्टूबर को रैंक 201 से 433 तक के अभ्यर्थियों की संपन्न अभ्यर्थी काउंसिलिंग होगी। अपना काउंसिलिंग पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड सकते कर हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से आफलाइन आयोजित होगी और अभ्यर्थियों को बीएड या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग से पहले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के लेखा विभाग में पांच सौ का नगद शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर लेनी होगी। रसीद काउंसिलिंग के समय पेश करनी होगी। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों,आरक्षण से संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और अन्य आवश्यक कागजात की मूल और स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित न होने या आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में काउंसिलिंग से वंचित किया जा सकता है और उस रैंक के अगले अभ्यर्थी को अवसर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।