आंगनवाड़ी भर्ती पोर्टल पर आवेदन की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ी
मीरजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका के पदों पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत विभागीय वेबसाइट पर आवेदन की तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ाई गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया है कि जनपद में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका के मानदेय पर आधारित पदों पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इसके तहत विभागीय वेबसाइट hht://upanganwadibharti.in पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के अनुमोदन के क्रम में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 275 रिक्त पदों के सापेक्ष ऑनलाइन विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी। इसमें आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है और अब 20 अप्रैल तक इसमें ऑनलाइन आवेदक कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।