प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की तिथि अब 20 अगस्त
कानपुर, 17 अगस्त(हि.स.)। प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024 में प्रवेश की अन्तिम तिथि को अब 20 अगस्त कर दिया गया है। जबकि यह पहले 16 अगस्त थी। यह जानकारी शनिवार को कानपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांडु नगर के प्रवेश प्रभारी श्रवण कुमार शुक्ला ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद अलीगंज लखनऊ के छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि को 20 अगस्त कर दिया है। इसकी मुख्य वजह से निर्धारित समयावधि में अवकाश पड़ जाने की वजह प्रवेश लेने लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं छूट गए हैं। अत: प्रथम चरण चयन परिणाम में चयनित अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समय में प्रवेश से वंचित रह गए हैं, वे अभ्यर्थी अब 20 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।