‘डेटा मैनेजमेंट एंड एनालिसिस इन क्वांटिटेटिव रिसर्च’ का हुआ समापन

WhatsApp Channel Join Now
‘डेटा मैनेजमेंट एंड एनालिसिस इन क्वांटिटेटिव रिसर्च’ का हुआ समापन


प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। ईश्वर शरण महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘डेटा मैनेजमेंट एंड एनालिसिस इन क्वांटिटेटिव रिसर्च’’ पर आयोजित पांच दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का समापन हुआ। इस सर्टिफिकेट कोर्स में ग्यारह विश्वविद्यालयों व विभिन्न महाविद्यालयों के 104 शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।

शनिवार को सर्टिफिकेट कोर्स के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने शोध की उपयोगिता व विश्वसनीयता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त किये। उन्होंने भारतीय ज्ञान परम्परा का महत्व एवं शोध में इनके समायोजन सम्बन्धी गम्भीर विषयों पर चर्चा की। इसके साथ ही डेटा मैनेजमेंट एंड एनालिसिस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया क़ि डेटा की शुद्धता एनालिसिस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अविनाश पांडेय ने कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने पांच दिन के कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों से फीडबैक लिया गया, जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों ने अपना फीडबैक दिया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. मान सिंह ने रिसर्च से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शोध परिकल्पना व एस.पी.एस.एस. के विषय में चर्चा की। इसके उपरांत, प्रतिभागियों को प्राचार्य ने सर्टिफिकेट प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. शैलेश कुमार यादव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story