जगतगंज कोठी में दास्तान ए अशफाक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
जगतगंज कोठी में दास्तान ए अशफाक कार्यक्रम का हुआ आयोजन


वाराणसी, 20 दिसम्बर(हि. स.)। वाराणसी में जगतगंज स्थित जगतगंज कोठी के विशाल प्रांगण में इप्टा की ओर से दास्तान ए अशफाक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शनिवार को काकोरी शहीदों की याद में हुए कार्यक्रम में पहुंचे शहजाद रिजवी और फरजाना महदी ने अपनी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम समन्वयक बाबू जगत नारायण शोध समिति के संरक्षक प्रदीप नारायण सिंह ने कहा कि काकोरी कांड ने अंग्रेज हुकूमत की नींद उड़ा दी थी। क्रांतिकारियों की वीरता ने इतिहास रच दिया था, जिसकी दास्तान को आज हम सभी लोग जानने में जुटे हैं। इसमें महान क्रांतिकारी अशफाक को पढ़ने सुनने वाले उनकी वीरता के मुरीद है। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर ऐसे सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। इस अवसर पर आयोजक मण्डल से अशोक आनंद, मेजर डॉ. अरविंद सिंह, सलीम राजा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story