डीएपी के दाम में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

डीएपी के दाम में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
डीएपी के दाम में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


सिद्धार्थनगर 7 दिसंबर (हि. स)। डीएपी खाद की कमी एवं सरकार द्वारा डीएपी में दामों में की गई वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है। ज्ञापन के माध्यम से जनपद में किसानों को पर्याप्त मात्रा में आसानी से डीएपी उपलब्ध कराने तथा दामों में की गई वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि गेहूं की बुआई का समय चल रहा है,लेकिन किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। सरकार ने डीएपी के दामों में वृद्धि भी कर दिया है। जिससे हमारा अन्नदाता किसान परेशान हैं। हमारी पार्टी हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है। इसलिए हम लोग आज़ किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं।उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही डीएपी के दामों में की गई वृद्धि वापस न ली गई और पर्याप्त मात्रा में जनपद में किसानों को डीएपी उपलब्ध न कराई गई तो हम सरकार के खिलाफ आर पार का संघर्ष छेड़ेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव नादिर सलाम, पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र गुड्डू, अशोक गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है । डीएपी के दामों में की गई वृद्धि एवं उसकी कमी को दूर करने के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story