दंगलः पंजाब के भीम ने राजस्थान के काला शैतान को चटाई धूल

WhatsApp Channel Join Now
दंगलः पंजाब के भीम ने राजस्थान के काला शैतान को चटाई धूल


--अखिल भारतीय दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

हमीरपुर, 02 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले के मुस्कुरा क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन के यज्ञ शाला मैदान में शुक्रवार को अंतरराज्यीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर अपने दाव पेंच दिखाये, जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय दर्शकों की भारी भीड़ रही।

मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन के यज्ञ शाला मैदान में शुक्रवार की दोपहर के बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख मुस्करा वीरनारायण राजपूत मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी व भूपेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दूर दराज से आये पहलवानों से हाथ मिलाकर उनका परिचय लेते हुए कराई। इसके बाद आयोजित पंजाब से आये भीम व राजस्थान के काला शैतान के बीच हुई कुश्ती में पंजाब के भीम ने राजस्थान के काला शैतान को पटकनी दे दी।

एटा से आये शिवा ने मथुरा के नितिन पाल को चित्त कर दिया, राजस्थान के कुंदन ने उत्तराखंड के भुकम्प सिंह को हरा दिया। आगरा के योगेंद्र ने एटा के शिव को पराजित कर दिया। चित्रकूट के बाबा लक्ष्मण दास ने पंजाब के भीष्म को धूल चटा दी। इसके बाद तीन दर्जन के लगभग औऱ कुश्तियां खेली गई। जिसमें दूर दराज से आये पहलवनों ने अपने अपने दाव पेंच दिखा कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। दंगल में विजेता पहलवानों को कमेटी द्वारा ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story