बीएसपी छोड़ दलित कांग्रेस में जितना जल्दी लाैटेंगे, उतना ही उनका भला होगा : उदित राज

WhatsApp Channel Join Now
बीएसपी छोड़ दलित कांग्रेस में जितना जल्दी लाैटेंगे, उतना ही उनका भला होगा : उदित राज


लखनऊ, 02 मार्च(हि.स.)। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता उदित राज ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी में हुए बदलाव के बाद बड़ा बयान दिया है। उदित राज ने कहा कि बीएसपी छोड़ दलित जितनी जल्दी कांग्रेस में लौटेंगे उतना ही उनका भला होगा।

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब मैंने 17 फ़रवरी को लखनऊ में कहा था कि मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है ताे उस दाैरान विराेध हुआ था। आज आकाश आनंद को सारे पदों से मुक्त करके उस दिशा में ख़ुद वही काम कर दिया है। कभी उत्तराधिकारी बना देना, फिर उतार देना और आज सभी पदों से मुक्त कर देना। इतना भयंकर भूल कोई न करेगा, अगर बीजेपी का दबाव न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story