सड़क हादसे में डेयरी संचालक की मौत, साथी घायल
फिरोजाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। मक्खनपुर थाना क्षेत्रांर्गत बुधवार को पनीर देने जा रहे दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में डेयरी संचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
गांव मोहम्मदपुर नवादा निवासी हरीश डेयरी चलाता था। वह पनीर, दूध और दही शादी पार्टियों में ऑर्डर पर देता था। बुधवार को वह अपने साथी अभिषेक के साथ बाइक से ऑर्डर का पनीर देने के लिए उसायनी जा रहा था। तभी सांती के पास बाईपास पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी अभिषेक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। अभी कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।