दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने व तीन तलाक देने के आरोप में 14 पर केस

WhatsApp Channel Join Now
दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने व तीन तलाक देने के आरोप में 14 पर केस


मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने और देवर, जेठ और ननदोई पर छेड़खानी का आरोप लगाया। इसके अलावा पीड़िता ने कहा कि तीन दिन पूर्व उसका आरोपित पति उसके मायके पहुंचा और उसे मारपीट कर तीन तलाक दे दिया।

थाना कटघर एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामले में रविवार को आरोपित पति समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद पति और ससुराल वालों ने कार और पांच लाख रुपये की मांग की। पीड़िता का यह भी आरोप है कि बीते 18 सितम्बर को ससुराल में पति की गैरमौजूदगी में उसके देवर, जेठ और ननदोई ने उसके साथ छेड़खानी की। इस घटना की शिकायत उसने पुलिस से करने की बात कही तो 20 सितम्बर को पति याशिन मलिक ने ससुरालियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और दो मासूम बच्चों समेत उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मायके आ गई। आरोप है कि बीते 18 अक्टूबर को उसका पति मायके पहुंचा और मारपीट कर उसे तीन तलाक देकर चला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story