अभाविप के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री दादा रामगोपाल अवस्थी का निधन

WhatsApp Channel Join Now
अभाविप के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री दादा रामगोपाल अवस्थी का निधन


लखनऊ, 27 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री दादा राम गोपाल अवस्थी का शुक्रवार देर रात्रि को ​उनके निज निवास लखीमपुरखीरी जिले के गांव बरतेर में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर गांव में ही होगा।

अभाविप के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि दादा राम गोपाल मध्य उत्तर प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री रहे थे। उन्हाेंने विद्यार्थी परिषद के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधि धर्मजागरण विभाग के दायित्वाें काे भी बखूबी निभाया। वर्तमान में वह प्रज्ञा प्रवाह का काम देख रहे थे। उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी ​परिषद के कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story